जामनेर थाना प्रभारी सुरेश कुशवाहा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान समारोह: अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था में सराहनीय कार्य की प्रशंसा: जामनेर
KSarkari
अक्टूबर 22, 2025
0
जामनेर: बुधवार को थाना परिसर में भाई दूज के पावन पर्व के अवसर पर ग्राम के जनप्रतिनिधि व्यापारी और वरिष्ठ लोगों ने मिलकर जामनेर थाना प्रभारी सुरेश कुशवाहा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें थाना प्रभारी के साथ पुलिस स्टाफ के द्वाराजामनेर सहित क्षेत्र के गांव में सराहनीय कार्य पर लोगों ने अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए फूल मालाओं के साथ साफा बांधकर सम्मानित किया गया जिसमें लोगों और जनप्रतिनिधियों का कहना है की जामनेर थाने मेंथाना प्रभारी आए गए लेकिन जो 1 वर्ष के अंदर जामनेर थाना प्रभारीसुरेश कुशवाहा द्वारा क्राइम पर कंट्रोल किया एवं शांति वातावरण सभी त्योहार जैसे की नवरात्रि पर्व दीपावली पर्व पर आज सामाजिक तत्व मनचले लोगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए जामनेर क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र में शांति का वातावरण बनाया वही अपराधों पर अपनी लगाम काशी गई जिससे अपराधियों में वह देखा जा रहा है जामनेर थाना क्षेत्र में जो पहले अपराधी लोग खुलेआम लोगों पर मारपीट सहित अन्य घटनाएं होती थी उन पर अंकुश लगाया गया है थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ ने नेबखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कार्य किया है जिससे अब थाना क्षेत्र में पहले जैसी घटनाएं देखने को नहीं मिल रही है वहीं थाना प्रभारी सुरेश कुशवाहा ने थाना परिसर में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मैं अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभा रहा हूं क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना और अपराधियों पर मेरी पहनी नजर रहेगी क्षेत्र में किसी भी सूरत में अपराधी अपराध करने से पहले एक बार जरूर सोच ले कि किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच कल्याण सिंह यादव बादशाह सरपंच प्रतिनिधि शुभम बना डोंगर सरपंच रज्जाक खान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार जैन ( मेर समाज अध्यक्ष) मोनू मेर जामनेर इंद्रपाल बना वापचा राजू सैनी झारसिंह राठौर अर्जुन सिंह बना राजेश जैन विपिन शर्मा राजू सैनी मोहित जैन शेरू खान अमन जैन शाहिद बड़ी संख्या में जामनेर के गणमन नागरिक मौजूद रहे
Tags: