आरोन- म०प्र के ग्वालियर शहर मे विगत दिनों अशांति एवं तनाब काके वातावरण व्याप्त था तब इस नाजुक मौके पर एक कर्तव्य निष्ट पुलिस सेवा में कार्यरत नगर की बेटी सीएसपी हिना खान द्वारा ग्वालियर में ड्यूटी के दौरान अपनी सुझबुझ से सम्पूर्ण देश के साथ मध्यप्रदेश में वाह बाही प्रशंसा पा रही है तब आरोन नगर वासी भी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है
कर्तव्यनिष्ट पुलिस अधिकारी हिना खान ने जिम्मेदारी पूर्वक तनावपूर्ण माहौल में स्थिति को नियंत्रित कर देशभक्ति का जज्बा दिखाया जिम्मेदार अधिकारी सी एसपी हिना खान की कर्तव्य निष्ठा का वीडियो सारे देश में वायरल हो रहा है जिसकी सर्वस्त्र प्रशंसा हो रही है जिम्मेदार बेटी के कर्तव्य निष्ठा एवं सूझबूझ के कारण आरोन का जन मानस भी गर्व महसूस कर रहा है मध्यप्रदेश पुलिस सेवा अधिकारी हिना खान आरोन नगर के रिटायर्ड शिक्षक आबिद खान की सुपुत्री है जो यहां की मिट्टी में पली बड़ी और अपनी योग्यता के कारण मध्य प्रदेश पुलिस में सम्मानजनक पद प्राप्त किया और वर्तमान में बह सी एस पी के पद पर ग्वालियर मे कार्यरत हैं ग्वालियर मैं ड्यूटी के दौरान हिना खान द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर जिस प्रकार विकट परिस्थितियों में स्थिति को संभाला यह उनकी योग्यता सूझबूझ एवं पुलिस सेवा के प्रति कर्तव्यनिष्ट ता को प्रदर्शित करता है अधिकारी हिना खान की समर्पण एवं जज्बे से आरोन जैसी छोटे कस्बे की युवा पीढ़ी उनको अपना प्रेरणा स्त्रोत मानती है एवं अगामी पुलिस सेवा में उनका उज्जवल भविष्य देखती है जिस प्रकार उन्होंने स्थिति को संभाल कर पुलिस की छवि को मजबूत किया है उससे पुलिस प्रशासन की छवि जन मानस मे मजबूत हुई है