शासकीय महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा मुख्य मांगों को लेकर आरोन अनुविभागी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन:आरोन

Ksarkari
KSarkari
0

आरोन / शासकीय महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा कुछ मुख्य मांगों को लेकर आरोन अनुविभागी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि हमारे शासकीय महाविद्यालय में टीचरों की जादा कमी है और हमारे महाविद्यालय में 2200 से अधिक रेगुलर छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं


हमारे पास कॉलेज में बैठने को भी जगह नहीं है कुल चार रूम है 2200 बच्चे नहीं बैठ पाते हैं और परीक्षा में टेंट के टेबल कुर्सी लगाकर हमारे छात्र-छात्राओं को बैठाया जाता है कम से कम 8 से 10 रूम बनवाये जाए और कॉलेज के छात्र छात्रों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है आस-पास के एरिया में गंदगी बहुत है गंदगी को साफ किया जाए कुछ इस प्रकार हमारे द्वारा ज्ञापन दिया गया है और हमारी सुनवाई नहीं की गई तो अगली बार हजारों की संख्या में अनुविभागी अधिकारी कार्यालय का घिराव किया जाएगा छात्र-छात्राओं की आवाज को उठाने वाले समाजसेवी संजीव जाटव के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया है

कार्यक्रम में संजीव अहिरवार BASF छात्र संघ स्टूडेंट् फेडरेशन जिला अध्यक्ष गुना एवं भीम आर्मी जिला महासचिव मुकेश इमलिया छात्र सेवक के साथ सभी छात्र छात्राए उपस्थित रहे बड़ी संख्या में भोला बांसल सौरभ जाटव धीरज अहिरवार विवेक अहिरवार सुरेंद्र अहिरवार राधेश्याम नायक ,पूजा भावना सेन बंजारा ,पिंकी पठान, पिंकी कुशवाहा ,पार्वती नीलू ,अर्चना धाकड़ विकास, मुस्कान, संजना,अनुष्का संजू, राजेंद्र कुशवाहा आदि समस्त शासकीय महाविद्यालय आरोन के छात्र छात्रा उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!