गुना। गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराधिक गितिविधियों पर अंकुश लगाने विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपियों, वारंटियों, जिला बदर बदमाशों, इनामी आरोपियों एवं अन्य आपराधिक तत्वों की धरपकड़ और निगरानी हेतु हेतु सघन कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । साथ ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में समय-समय पर एक साथ कॉम्बिंग गस्त कर अपराधिक तत्वों को तलाशा जा रहा है ।
इसी दिशा में विभिन्न वारंटों में फरार वारंटियों, इनामी बदमाशों, विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों आदि की गिरफ्तारी एवं जिलाबदर बदमाशों सहित गुंडा/ हिस्ट्रीशीट बदमाशों की निगरानी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के द्वारा दिनांक 04-05 अक्टूबर 2025 की रात्रि में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस को एक साथ कॉम्बिंग गश्त किये जाने के निर्देश दिये गये । निर्देशानुसार पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में एक साथ व एक समय में कॉम्बिंग गस्त की गई । इससे पहले सभी पुलिस टीमों को संबंधित थाना प्रभारियों एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर गस्त टीमों को उनके निर्धारित क्षेत्रो में कॉम्बिंग गश्त हेतु रवाना किया गया । गुना पुलिस की इस कॉम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस टीमों के द्वारा अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, स्थाई/गिरफ्तारी वारंटियों, इनामी आरोपियों, जिला बदर बदमाशों आदि सहित विभिन्न लंबित अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की सघनता से तलाश की गई, जिसमें पुलिस के हाथ कई सफलतायें लगीं हैं, इस दौरान विभिन्न वारंटों में लंबे समय से फरार चल रहे कुल 55 वारंटी (24 स्थाई एवं 31 गिरफ्तारी) गिरफ्तार किए गए ।