नगर परिषद आरोन में दीपावली पर हुआ लक्ष्मी पूजन एवं मिठाई वितरण: आरोन

Ksarkari
KSarkari
0

रामदयाल शास्त्री ने की मां लक्ष्मी जी की विधिवत पूजा-अर्चना

आरोन (संवाददाता बंटी राजपूत पत्रकार) — नगर परिषद आरोन परिसर में दीपावली पर्व के पावन अवसर पर मां लक्ष्मी जी की विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न हुई। इस शुभ अवसर पर प्रतिष्ठित पंडित रामदयाल शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजा सम्पन्न कराई गई।



कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अरुणा शैलेश जैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिनेश सोनी, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या राजीव रघुवंशी, विधायक प्रतिनिधि मिंटू लाल जैन, रामबाबू नेताजी, विष्णु प्रसाद दुबे, भगवान लाल शर्मा, राजाराम रघुवंशी ,पार्षद मूलचंद भोरे, गोपाल सोनी, बृजमोहन यादव, अजय दुबे माशूक जैन, रामेश्वर साहू, रघुवीर ग्वाल, तीर्थ ठेकेदार ,धर्मेंद्र बुनकर, आजुदी बाई सहित नगर परिषद के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



पूजा उपरांत नगर परिषद परिसर को दीपमालाओं से सजाया गया तथा उपस्थित जनों को मिठाई वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद परिवार ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और नगर में स्वच्छता एवं सौहार्द बनाए रखने का संदेश भी दिया।



कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें नगर परिषद कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही। दीपों की झिलमिलाहट और मां लक्ष्मी की आराधना से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!