गुना की दुकान का विवाद पहुंचा मुख्यमंत्री निवास तक, आत्मदाह की कोशिश से मचा हडक़ंप: गुना

Ksarkari
KSarkari
0

 न्याय न मिलने से हताश गुना दंपति ने मुख्यमंत्री आवास के सामने डाला मिट्टी का तेल, कोतवाली पुलिस पर पक्षपात का आरोप

गुना । शहर की एक किराए की दुकान को लेकर पिछले कई महीनों से चला आ रहा विवाद अब राजधानी तक पहुंच गया है। सोमवार को इसी विवाद से आहत शहर के सोनी दंपत्ति ने भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया। दोनों ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते उन्हें पकड़ लिया और श्यामला हिल्स थाना पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों को पुलिस थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। दरअसल शहर के निचले बाजार स्थित एक दुकान का विवाद है, जो अब तक कई बार पुलिस और प्रशासनिक दफ्तरों तक पहुंच चुका है।


 जानकारी के अनुसार, यह दुकान राधा सेन नामक महिला के नाम पर रजिस्ट्री है, जिसे वर्षों पहले किराए पर सर्राफा व्यापारी देवकीनंदन सोनी को दिया गया था। आरोप है कि देवकीनंदन ने लंबे समय से किराया नहीं दिया और दुकान खाली करने से इंकार कर दिया। महिला का कहना है कि उसने कई बार दुकान खाली करने की मांग की, लेकिन इसके बदले उसे धमकियां मिलने लगीं। इस संबंध में दोनों पक्षों पहले एसपी कार्यालय पहुंचकर आत्मदाह की चेतावनी दे चुके हैं। उक्त मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी पर भ्भी दोनों पक्षों ने सही कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाए हैं। वहीं एक पक्ष के समर्थन में तो व्यापारियों ने रैली निकालकर टीआई को हटाने की मांग की थी। 

अब इस मामले में गत दिवस किरायेदार पर महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सिटी कोतवाली में दर्ज हुआ है। महिला नवरात्रों के दौरान देवकीनंदन सोनी और उसके बेटे दीपक सोनी पर छेड़छाड़, गाली-गलौज और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए थे। महिला की शिकायत पर महिला थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर के अनुसार, आरोपी ने महिला की गरीबी और मजबूरी का फायदा उठाकर उसकी दुकान पर कब्जा कर लिया था और गलत नीयत से उसे परेशान करता था। महिला का पति बीमार है, जिसके कारण वह अकेले संघर्ष कर रही थी। उधर, व्यापारी देवकीनंदन सोनी ने भी खुद को निर्दोष बताते हुए कोतवाली पुलिस पर प्रताडऩा का आरोप लगाया था। उन्होंने कुछ दिन पहले एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी को ज्ञापन सौंपा था और कहा था कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है तथा उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। व्यापारी ने चेतावनी दी थी कि यदि न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करेगा। इसी कड़ी में सोमवार को उसने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री निवास के पास आत्मदाह की कोशिश की। इधर कुछ दिन पूर्व  इसके बाद महिला पूजा सेन ने भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर यही चेतावनी दोहराई थी।

दोनों पक्षों के बीच लगातार बढ़ते तनाव के चलते अब यह विवाद गुना की सीमाओं को पार कर राजधानी भोपाल तक पहुंच गया। सोमवार को गुना से आए दंपति ने मुख्यमंत्री निवास के बाहर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। - सीताराम नाटानी गुना 


अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक कर हमारा व्हाट्सएप चैनल ज्वॉइन करें 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!