गुना। भारत सरकार की प्राइस डिफिसिट पेमेंट स्कीम (भावांतर योजना) अन्तर्गत खरीफ वर्ष 2025 (विपणन वर्ष 2025-26) में ई-उपार्जन पोर्टल पर दिनांक 03 अक्टूबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक सोयबीन के पंजीयन किये जाने के निर्देश प्राप्त हुये है।
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा पर विभिन्न समितियों को सोयाबीन पंजीयन के लिये अनुशंसित किया गया है। जारी आदेशानुसार विकासखण्ड गुना अंतर्गत पंजीयन केन्द्र सेवा सहकारी समिति मर्या. नानाखेड़ी, पगारा, म्याना एवं मारकी महू, विकासखण्ड बमोरी अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या. बमोरी, रामपुर कॉलोनी एवं हमीदपुरपाठी,विकासखण्ड आरोन अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या. सालय, मूडरा, खजूरी एवं आरोन, विकासखण्ड राघौगढ अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या. गावरी, रामनगर, आवन, मधुसूदनगढ, जामनेर एवं बारोद, विकासखण्ड चांचौडा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या. चांचौड़ा, बीनागंज, तेलीगांव, रमडी, पेंची, कुंभराज, मृगवास पंजीयन केन्द्र स्थल निर्धारित किये गये है