गुना, मध्य प्रदेश
एक्सीडेंट में मां-बाप गबाने वाली बेटी तानिया कुशवाहा की मदद के लिए आगे आई सवर्ण आर्मी तान्या के नाम ख़रीदा 21100 रुपये का विकास पत्र पोस्ट ऑफिस गुना से उसके दादाजी को घर जाकर दिया। सवर्ण आर्मी गुना के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि 10 अक्टूबर 2024 को तान्या के माता-पिता की गुना में बड़ी भयानक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उसके बाद सभी लोग इस घटना से दुखी थे। इसी क्रम में सवर्ण आर्मी गुना के सदस्यों ने भी सहयोग राशि एकत्र की। और सभी के सहयोग से आज 21100 का विकास पत्र पोस्ट ऑफिस में खरीदा गया।
आज माई के आशीर्वाद से एक पुण्य कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। बूढ़े बालाजी पर दीपक कुशवाह के घर जाकर उनकी डेढ़ वर्षीय पुत्री से मिलकर उसके दादाजी को सवर्ण आर्मी गुना की ओर से 21100 रु का किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस से खरीद कर हमने दे दिया है।
साथ ही वादा किया है कि बिटिया की पढ़ाई के लिए भविष्य में मदद करेंगे। एवं समय-समय पर इसके लालन पालन में भी मदद करेंगे। सनातन संस्कृति में कन्या को देवी का स्वरूप माना जाता है। उसके पैर पढ़ कर आशीर्वाद लिया। भगवान से दीपक कुशवाहा और उनकी पत्नी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
गुना से
अभिनय मोरे की रिपोर्ट