गुना:जिले में संचालित 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) में मंगलवार को मौसमी बीमारियों में आयुष सेवाएं पर केंद्रित आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सामान्य मौसमी बीमारियों जैसे कास, प्रतिश्याय, ज्वर आदि रोगों की जांच कर सलाह दी गई। मौसमी रोगों के बचाव हेतु आयुर्वेद में वर्णित उपायों की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही इन रोगों मे उपयोगी योग व प्राणायाम कर, उचित आहार विहार अपनाकर, समय पर जांच एवं समय पर औषधि प्रयोग की जानकारी प्रदान की गई। आज आयोजित शिविरों में कुल 715 महिला एवं पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क औषधि प्रदान की गई। -
गुना से सीताराम नाटानी की रिपोर्ट