अति वर्षा से नष्ट हुई फसल, किसानों को राहत दिलाने विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने की एसडीएम से मुलाकात: अमरकंटक

Ksarkari
KSarkari
0

सैकड़ों किसानों के साथ प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, शीघ्र मुआवजा वितरण की मांग

पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष हुई अत्यधिक वर्षा के कारण उड़द और सोयाबीन जैसी प्रमुख फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, जिससे क्षेत्र के किसान भारी संकट में हैं। किसानों की इस गंभीर समस्या को लेकर क्षेत्र के विधायक श्री फुंदेलाल सिंह मार्को ने 13 अक्टूबर 25 दिन सोमवार को सैकड़ों किसानों के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) पुष्पराजगढ़ से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत कराया।



विधायक श्री मार्को ने बताया कि लगातार वर्षा से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है, परंतु राज्य सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में मांग की कि प्रभावित किसानों की फसलों का तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा एवं क्षतिपूर्ति राशि का वितरण शीघ्र प्रारंभ किया जाए, ताकि किसानों को आर्थिक राहत मिल सके।



इस अवसर पर विधायक श्री मार्को ने कहा कि किसान हमारी अन्नदाता शक्ति हैं और ऐसे कठिन समय में प्रशासन का कर्तव्य है कि वह उनकी मदद के लिए तत्पर रहे। उन्होंने शासन-प्रशासन से अपील की कि सर्वे कार्य में पारदर्शिता बरती जाए और वास्तविक रूप से प्रभावित किसानों को प्राथमिकता दी जाए।



मुलाकात के दौरान सैकड़ों किसान, स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और विधायक के इस कदम की सराहना की। क्षेत्र के किसानों ने भी शीघ्र राहत वितरण की अपेक्षा व्यक्त की है। पुष्पराजगढ़ एसडीएम से मुलाकात एवं ज्ञापन पत्र सौंप जाने के समय जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संतोष पांडे नगर परिषद अमरकंटक के उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रज्जू सिंह नेताम अमरकंटक नगर परिषद पार्षद जोहनलाल चंद्रवंशी के साथ कांग्रेस जन एवं प्रभावित किसान साथ रहे ।

संवाददाता धनंजय तिवारी की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!