कर्तव्य पथ पर शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति में गुना पुलिस लाईन में आयोजित हुआ श्रद्धांजलि समारोह: गुना

Ksarkari
KSarkari
0

 पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन

               दिनांक 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख की पहाड़ियों पर चीनी सैनिकों के कपटपूर्ण हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) के 10 वीर जवान शहीद हुए थे । इन अमर शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के रूप में पूरे देश में श्रद्धा एवं गौरव के साथ मनाया जाता है ।



               इसी क्रम में आज दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को गुना जिले में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा-निर्देशन में लाल परेड मैदान स्थित शहीद स्मारक परिसर में पुलिस स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 09:00 बजे हुआ, जिसमें जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक, न्यायिक एवं पुलिस अधिकारीगण सहित जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित रहे ।



               कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान देशभर में कर्तव्य निर्वहन करते हुए शहीद हुए कुल 191 अमर जवानों के नामों का वाचन किया गया । इन शहीदों में मध्यप्रदेश पुलिस के 11 वीर सपूतों 1-निरीक्षक श्री संजय पाटक, 2-निरीक्षक श्री रमेश कुमार धुर्वे, 3-सउनि श्री रामचरण गौतम, 4-सउनि श्री महेश कुमार कोरी, 5-प्रधान आरक्षक श्री संतोष कुशवाह, 6-प्रधान आरक्षक श्री प्रिंस गर्ग, 7-प्रधान आरक्षक श्री अभिषेक शिंदे, 8-प्रधान आरक्षक श्री गोविंद पटेल, 9-आरक्षक श्री अनुज सिंह, 10-आरक्षक श्री सुंदर सिंह बघेल एवं 11-आरक्षक श्री अनिल यादव शामिल हैं ।




               शहीदों के नामों के वाचन उपरांत सूची को शहीद स्मारक पर रखकर शोक परेड व सलामी के साथ उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए । उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त की ।



               कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माननीय विधायक गुना श्री पन्नालाल शाक्य, अपर सत्र न्यायाधीश श्री आर.के. रघुवंशी, गुना कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल, सैनानी एसएएफ श्री विकास पाटक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मान सिंह ठाकुर, सीएसपी गुना श्रीमती प्रियंका मिश्रा, एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना, डीएसपी मुख्यालय श्री जमील उद्दीन सिद्दीकी, होमगार्ड कमांडेंट श्री आर.के. पथरौल, रक्षित निरीक्षक श्रीमती पूजा उपाध्याय सहित पुलिस विभाग एवं अन्य शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे । साथ ही जिला भाजपा अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार द्वारा भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर शहीद स्‍मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ।



               कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी ने कहा कि “हमारे शहीद साथियों ने अपने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान दिया है । उनके अदम्य साहस, निष्ठा और देशप्रेम को हम नमन करते हैं । पुलिस परिवार सदैव उनके परिवारों के साथ खड़ा है ।”

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!